Home फीचर्ड Madhya Pradesh News: लाडली बहनों के बड़ी खुशखबरी, आज जारी होगी 1250...

Madhya Pradesh News: लाडली बहनों के बड़ी खुशखबरी, आज जारी होगी 1250 रुपये की 16वीं किस्त

ladli-behna-yojna-16th-kist

Madhya Pradesh News :  मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के लिए संतान सप्तमी और राधा अष्टमी से पहले बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, लाडली बहना योजना के 1250 रुपये की 16वीं किस्त आज यानी 9 सितंबर को खाते सभी बहनों के खाते में आ जाएगी। बता दें, सागर के बीना में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में सीएम यादव शिरकत करेंगे इसके साथ ही जिले की 4,29,034 बहनों को 52 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि का वितरण करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में 1,574 करोड़ की राशि भेजी जाएगी।

10 तारीख से पहले खाते में आ जाती है राशि  

बता दें कि, महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार हर महीने की 10 तारीख तक हर हाल में योजना की राशि भेजी जाती है। बता दें, सितंबर महीने में 16वीं किस्त है, महिलाओं को महीना शुरू होते ही इस किस्त के आने का इंतजार बेसब्री से होता है राशि पाते ही सभी माताओं व बहनों के चहरे खुशी से खिल उठते हैं। वहीं सरकार भी इस राशि को डालना कभी नहीं भूलती है।

ये भी पढ़ें: आकाशीय बिजली की चपेट में आये 9 लोगों सहित 19 मवेशियों की मौत, सीएम ने जताया शोक

6 तरह की पेंशन योजनाओं की किस्ते होंगी ट्रांसफर 

लाडली बहनों के सम्मेलन में इसके अलावा केंद्रीय एवं राज्य की 6 तरह की पेंशन योजनाओं के माह अगस्त पेड-इन सितंबर 2024 में प्रदेश के कुल 55 लाख 40 हजार 194 पेंशन हितग्राहियों को 332.4 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। सिंगल क्लिक के माध्यम से इसमें भी सागर के 2 लाख से ज्यादा पेंशन हितग्राहियों को 12 करोड़ से ज्यादा की राशि भेजी जाएगी।

वहीं, सीएम यादव ने अपनी बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर करने से पहले उन्होंने सभी को बधाई दी है। खुशखबरी भी दी कि, अब पैसे आने वाले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version