MP Board Exam Date Sheet 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड एमपीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 और 6 फरवरी 2024 को शुरू करेगा।
एमएएस द्वारा रविवार को जारी समय सारिणी के अनुसार, फरवरी 2024 में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय नवंबर-दिसंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने भोपाल में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह टाइम टेबल नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के लिए है। इस टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक होनी हैं।
यह भी पढ़ें-UP Board Exam Date Sheet 2024: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें पूरी डेटशीट
ऑफिशियल वेबसाइट से करें चेक
वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रखा गया है। जिसके लिए छात्रों को 8 बजे पहुंचने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट बाद यानी सुबह 08:45 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्रों को हर हाल में सुबह 08:30 बजे तक परीक्षा हॉल में उपस्थित होना होगा। टाइम टेबल एमपी बोर्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)