भोपालः मध्य प्रदेश (MP) में आज यानी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में विधायकों द्वारा विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार 11 दिसंबर को बीजेपी प्रदेश कार्यालय भोपाल में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है।
एमपी में आज होगी विधायक दल की बैठक
बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा मौजूद रहेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार 11 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। विधायक दल की बैठक के लिए कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक की तैयारियों का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, किसानों को मिलेगा दो साल का बकाया बोनस
शिवराज रखेंगे नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव
अगर शिवराज सिंह चौहान को दोबारा सीएम बनाया जाता है तो पार्टी के वरिष्ठ विधायक उनके नाम का प्रस्ताव रखेंगे। वहीं सीएम शिवराज की जगह किसी नए चेहरे पर विचार होता है तो खुद शिवराज सिंह चौहान ही उस नाम का प्रस्ताव रखेंगे। मुख्यमंत्री का चयन करते समय सीएम इस बात पर भी ध्यान देंगे कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए ऐसे नेता को चुना जाए जो सभी गुटों को साध सके।
दरअसल इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना चेहरा घोषित नहीं किया था। बीजेपी बिना किसी चेहरे के चुनाव मैदान में उतरी थी। इस बार चुनाव की कमान केंद्रीय नेतृत्व के हाथ में थी।
सीएम की रेस में कई दिग्गज
मध्य प्रदेश के सीएम पद की दौड़ में कई दिग्गज नेता शामिल हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि इस बार बीजेपी ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा है। वरिष्ठ नेताओं के चुनाव मैदान में उतरने से सीएम को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी किसी गैर विधायक को भी राज्य का मुख्यमंत्री बना सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)