मध्य प्रदेश Featured

MP River Tragedy: दूधी नदी में नहाते समय डूबे पांचों लड़कों के शव बरामद

MP-Dudhi-River-Tragedy MP Dudhi River Tragedy: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी थाना क्षेत्र के डुमर गांव में दूधी नदी में नहाते समय डूबे पांच लड़कों के शव रविवार सुबह गोताखोरों की टीम ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एक साथ पांच लड़कों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर पांचों बालकों के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये की तत्काल अंत्येष्टि सहायता दी गई है। बनखेड़ी थाना पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर डुमर गांव के छह लड़के दूधी नदी के जैतवाड़ा घाट पर नहाने गए थे। इनमें से पांच लड़के करण (18) पुत्र कमोद अहिरवार, किशन (18) पुत्र पप्पू अहिरवार, समीर (14) पुत्र अवधेश वंशकार और दीपेश (16) पुत्र दुर्गेश अहिरवार, अनिकेत (18) पुत्र ओमप्रकाश अहिरवार नदी में नहाने उतरे और गहरे पानी में डूबने लगे। उसके साथ आया राजा नाम का युवक बाहर बैठा था। जब उसने अपने पांचों दोस्तों को गहरे पानी में डूबते देखा तो वह भागकर गांव पहुंचा और लोगों को इसकी जानकारी दी। ये भी पढ़ें..MP: कर्ज में डूबा प्रदेश, भाजपा-कांग्रेस में मची मुफ्त राजनीति की होड़

कड़ी मशक्कत के बाद पांचों लड़कों के बरामद हुए शव

इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह भी मौके पर पहुंचे। नर्मदापुरम और पिपरिया से होम गार्ड जवानों के अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। गोताखोरों की टीम गहरे पानी में तलाश करती रही। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों ने दो लड़कों करण (18) और दीपेश (16) के शव बरामद कर लिए। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। रविवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ और काफी मशक्कत के बाद बाकी तीन लड़कों के शव मिल गए।

हादसे में सीएम शिवराज ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पांचों बच्चों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए पांच-पांच हजार रुपये की तत्काल सहायता दी गई है। इसके अलावा 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)