मध्य प्रदेश Featured

MP में भारी बारिश से मचा हाहाकार, सड़कों से संपर्क टूटा, भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे बंद

बैतूलः मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं और चारों ओर जलप्रलय दिखाई दे रही है। लोगों ने घरों में पानी घुस गया है और हाईवे बंद हो गए हैं। जिलों की सड़कें जलमग्न हैं। वहीं रविवार से ही बैतूल जिले सहित आसपास के इलाकों में लगातार हो बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। भारी बारिश और नदी में बाढ़ से सुखतवा पुल पर एक बार फिर पानी आ गया है। इसके चलते सोमवार सुबह 4 बजे से पुल से आवाजाही बंद है। इससे भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे से यातायात एक बार फिर ठप पड़ गया है। इधर बैतूल जिले में भी सुबह तक 35.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..AAP छोड़ कर भाजपा में आओ, बंद करवा देंगे CBI-ED केस, सिसोदिया का दावा- BJP ने दिया ऑफर

जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के सुखतवा में स्थित सुखतवा नदी में रात में भी एक बार पुल के पार पानी हुआ था। हालांकि, तब वह जल्दी ही पुल के नीचे चला गया था। लेकिन, सुबह 4 बजे से अच्छी बाढ़ की स्थिति है। केसला थाना में पदस्थ एएसआई भोजराज वरकड़े ने बताया कि सुबह 4 बजे से सुखतवा पुल से आवाजाही पूरी तरह से बंद है। अभी बारिश लगातार जारी है। ऐसे में जल्द यातायात शुरू होने की संभावना नहीं है।

नेशनल हाईवे से आवाजाही ठप होने से पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। सैकड़ों लोग बाढ़ उतरने और हाईवे से यातायात शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि सुखतवा नदी में बैतूल के शाहपुर, घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से भी पानी पहुंचता है। बैतूल के इन क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है। ऐसे में बाढ़ उतरने में थोड़ा समय लगना तय है। हालांकि शाहपुर में माचना नदी पर अभी बाढ़ नहीं आई है। ऐसे में यहां से आवाजाही चालू है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)