MP Assembly: मिर्च-टमाटर की माला पहनकर पहुंचीं कांग्रेस विधायक, मंत्री ने किया पलटवार

10

Congress-MLA- Chili-Tomato-Garland

MP Assembly Session- भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरूआत मंगलवार से हो गई है। सत्र के दौरान विपक्ष ने अलग अलग मुद्दों पर सरकार से चौथरफा घेरने की रणनीति बनाई है। सोमवार सुबह रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा महंगाई के विरोध में टमाटर और मिर्ची की माला गले में पहनकर विधानसभा परिसर पहुंची।

वहीं महाकाल लोक में मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने के मामले में तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार हाथों में महाकाल की तस्वीर लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह महाकाल लोक के निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार का मामला भी विधानसभा (MP Assembly Session) उठाएंगी। साथ ही महाकाल लोक की तबाही पर भी चर्चा की मांग करेंगी।

गले में टमाटर मिर्ची की माला पहनकर पहुंची रैगांव

गले में टमाटर मिर्ची की माला पहनकर पहुंची रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं। बहनें हर तरफ़ से परेशान हो रही हैं। लाडली बहनों के एक हजार सिर्फ टमाटर और सब्जी खरीदने में जा रहे हैं। मैं सरकार की योजना का विरोध करता हूं। सब्जियों की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है। उन्होंने आगे कहा सरकार की ऐसी योजनाएं बेकार है, सरकार की इन योजनाओं से जनता को कोई फायदा नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें..Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में तेजस्वी के इस्तीफे की मांग लेकर भाजपा का जोरदार हंगामा

मंत्री भूपेन्द्र ने किया पलटवाल

कांग्रेस विधायक के विरोध पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष कभी विकास की बात नहीं करेगा। विकास उन्होंने कभी किया ही नहीं है। कांग्रेस को विकास से कोई लेना-देना नहीं है। ये सब सिर्फ एमपी में ही महंगा नहीं है। राजस्थान में आपकी सरकार है, क्या राजस्थान में कोई चीज महंगी नहीं बिकती, वहां क्या मुफ्त मिलता है।

ये सभी मौसमी सब्जियां हैं, टमाटर का उत्पादन बारिश से प्रभावित होता है, ये मौसमी महंगाई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कांग्रेस विधायक के विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष विधानसभा में नौटंकी कर रहा है। सदन की एक गरिमा है, यहां जनता के मुद्दे उठाए जाते हैं। जनता के मुद्दे उठाएं, हम जवाब देंगे, नौटंकी ना करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)