MP Elections BJP second list: मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए भाजपा ने अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा की दूसरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हैं। उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में भाजपा ने अपने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों और पार्टी के एक राष्ट्रीय महासचिव पर दांव लगाया है। मध्य प्रदेश में बीजेपी का यह दूसरा प्रयोग है। राजनीतिक जानकार इसे दबाव की राजनीति भी बता रहे हैं।
यहां देखें कहां से किसे मिला टिकट
भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा क्षेत्र से, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद पटेल को नरसिंहपुर से, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी विधानसभा क्षेत्र से और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने लोकसभा सांसद रीति पाठक को सीधी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। अन्य सांसदों की बात करें तो राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा और गणेश सिंह को सतना विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
एमपी में भाजपा का नारा, इस बार 150 पार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ‘इस बार हम पार 150 सीट’ (150 से ज्यादा सीटों पर जीत) का नारा लेकर आई है. सोमवार को होने वाली बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेगा मीटिंग से पहले भोपाल को मोदी के बड़े-बड़े कटआउट से पाट दिया गया है। जगह-जगह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर भी लगाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के एमपी चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय मंत्री और एमपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र तोमर, राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यस्त रोशनपुरा चौक को सजाया और उस स्थान पर पार्टी के झंडे लगाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)