Home मध्य प्रदेश एमपी में लगी आचार संहिता, भिंड कलेक्टर ने लाइन में लगकर जमा...

एमपी में लगी आचार संहिता, भिंड कलेक्टर ने लाइन में लगकर जमा की अपनी लाइसेंसी बंदूक

Bhind-Collector-Sanjeev-Srivast

Madhya Pradesh Assembly Election: एमपी में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई है। वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के बाद शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए भिंड कलेक्टर (Bhind Collector ) संजीव श्रीवास्तव ने जिले के 24 हजार से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए थे। वहीं भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का रविवार को अनोखा अंदाज देखने को मिला।

कलेक्टर अचानक अपनी दो नाली बंदूक लेकर कोतवाली थाने पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्होंने लाइन में खड़े होकर अपनी बंदूक भी जमा करा दी। जब कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी ने नंबर आता देखा तो उसके होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में कलेक्टर की दो नाली लाइसेंसी बंदूक जमा करा दी। साथ ही हथियार जमा कराने के बाद उनकी रसीद भी काट दी गयी।

ये भी पढ़ें..MP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज को टक्कर देंगे कांग्रेस के ‘हनुमान’

कलेक्टर का कहना है कि भिंड जिले के लाइसेंसी हथियार धारक अपने हथियार जल्द से जल्द थाने में जमा करा दें। साथ ही अगर भिंड में बाहर के लोग काम कर रहे हैं तो वे भी अपने हथियार जमा करा लें। ऐसा नहीं करने पर उनके शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिये जायेंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आचार संहिता लगी हुई है। राज्य में 17 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

कांग्रेस ने जारी की पहली उम्मीदवारों की पहली सूची

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज यानी रविवार को ही 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने सीटों पर ज्यादा फेरबदल नहीं किया है। खासकर दिग्गजों की सीटें सुरक्षित रखी गई हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल (Vikram Mastal) को मैदान में उतारा है। ‘रामायण-2’ में विक्रम मस्तल ने हनुमान का किरदार निभाया था। विक्रम मस्तान को टीवी सीरियल में हनुमान की भूमिका के लिए जाना जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version