मध्य प्रदेश Featured

एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार पिता को ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचा 6 साल का बेटा, Video वायरल

MP-Son-father-cart भोपालः मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। भले ही शिवराज सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत कैसी है, इसकी बानगी सिंगरौली जिले में देखने को मिली। यहां एक 6 साल का बेटा एंबुलेंस के अभाव में अपने बीमार पिता को हाथठेले पर लिटाकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। यह घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बलियारी कस्बे की है। यह घटना शनिवार को तब सामने आई, जब कुछ लोगों ने 6 साल के मासूम बच्चे को उसकी मां के साथ ठेले को धकेलते देखा और घटना का वीडियो वायरल कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बलियरी इलाके के रहने वाले शाह परिवार में एक सख्स की अचानक तबित खराब हो गई। पीड़ित परिवार ने 108 एंबुलेंस को कई बार फोन किया लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। एंबुलेंस के आने में देरी के कारण बच्चे को अपने पिता को ठेले पर ही तीन किलोमीटर दूर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ा। ये भी पढ़ें..कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर, रमेश बैस होंगे महाराष्ट्र के नए राज्यपाल, इन राज्यों में भी बदले गवर्नर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीली शर्ट पहने एक बच्चा हाथ ठेले की गति को नियंत्रित करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह करीब तीन किलोमीटर तक ठेला लेकर गया। जबकि उसकी मां भी ठेले को धक्का दे रही थी। उधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिंगरौली जिला प्रशासन ने तत्काल मामले का संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए है। इस मामले में सिंगरौली के अतिरिक्त कलेक्टर डी.पी. बर्मन ने जानकारी देते हुए कहा,''पता चला है कि एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मरीज को उसकी पत्नी और 6 साल के मासूम बेटे को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल ले जाना पड़ा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारणों का पता लगाया जाए।'' फिलहाल एडीएम डीपी वर्मन मामले की जांच कर रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)