Haridwar News : पिरान कलियर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इमली खेड़ा बाईपास मार्ग पर सड़क पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई, इस हादसे में कार सवार दो लोग फंस गये वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार दो व्यक्तियों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
बता दें, आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, आस-पास के लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस की दी। सूचना मिलने पर ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार में सवार रतन व एक अन्य व्यक्ति बैठे हुए थे, जिनको मशक्कत के बाद बाहर निकाला और दमकल विभाग की टीम साथ आग पर काबू पाया। आग लगने से कारण जलकर राख हो गई।
ये भी पढ़ें: Ola Electric में नहीं थम रही गिरावट, 48 फीसदी गिरे शेयर, निवेशक निराश
चौकी प्रभारी ने दी मामले की जानकारी
वहीं ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि, एक चलती कार में अचानक से आग लग गई थी। कार में सवार दोनों लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझा दिया गया है।