विधायक आवास के बाहर धरना दे रहे सरपंचों के बीच पहुंची पर्वतारोही मनीषा पायल, कही ये बात

0
43

फतेहाबाद : क्षेत्र के बनावली गांव निवासी एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल गांव के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदर्शनकारी सरपंचों के बीच विधायक दुदाराम के आवास के बाहर पहुंची। यहां ग्रामीणों के साथ सरपंचों का समर्थन करते हुए मनीषा पायल ने उपस्थित सभी सरपंचों से उनके सम्मान की लड़ाई में उनका साथ देने की अपील भी की।

इसके बाद सरपंच संघ की ओर से प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया ने मनीषा पायल का आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि सभी सरपंच अपने क्षेत्र की बेटी के सम्मान की लड़ाई में हर संभव सहयोग करेंगे। पोटलिया ने बताया कि मनीषा पायल के समर्थन में फतेहाबाद के सभी सरपंच नौ फरवरी को पुराना लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें-फतेहाबाद: धरने पर बैठे पैथ लैब संचालक, CM फ्लाइंग टीम की कार्रवाई के बाद…

गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल ने विभिन्न सामाजिक संगठनों और उनके गांव बनावली के ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकार से सम्मान पाने की लड़ाई शुरू की थी। मनीषा पायल अपने संघर्ष में विभिन्न गांवों के सरपंचों को सारथी बनाकर आगे बढ़ने के उद्देश्य से सरपंचों के धरना स्थल पर पहुंची। हाथ जोड़कर न सिर्फ सरपंचों की हड़ताल का समर्थन किया, बल्कि अपने लिए न्याय की लड़ाई में साथ भी मांगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)