Mumbai: अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट ‘सलाकार’ के संबंध में एक घोषणा की है। इस पोस्ट के साथ अभिनेत्री रॉय ने अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘सलाकार’ (Salakaar)के सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर कीं। क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर में रॉय निर्देशक फारुक कबीर के साथ पोज दे रही हैं। पोस्ट का कैप्शन देते हुए मौनी ने लिखा, “तैयार हो जाइए 2025 के लिए।”
मौनी रॉय ने शुरू की Salakaar की शूटिंग
बता दें, शेयर की गई तस्वीर में मौनी (Mouni Roy) क्लैपबोर्ड पकड़े निर्देशक फारुक कबीर के साथ पोज देटी हुई नज़र आ रही हैं। । पोस्ट को कैप्शन देते हुए मौनी ने लिखा, “मेस्ट्रो और म्यूज ?? तैयार हो जाइए 2025 के लिए”
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: बच्चों के साथ थिरकतें दिखाई दिए Shahrukh Khan और Abhishek Bachchan , वीडियो वायरल
2025 में रिलीज होगी फिल्म Salakaar
फैंस इस प्रोजेक्ट और मौनी (Mouni Roy) की भूमिका के बारे में अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि, विवरण अभी तक गोपनीय हैं। फिल्म की रिलीज़ 2025 में तय की गई है। अपने अभिनय करियर के अलावा मौनी रॉय एक उद्यमी के रूप में भी अपनी छाप छोड़ी है। वह ‘बदमाश’ नामक एक रेस्टोरेंट चेन की मालकिन हैं। स्क्रीन पर हो या बाहर, मौनी अपने फैंस को हमेशा जोड़े रखती हैं।