Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डGadar 2: वैलेंटाइन डे पर ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर जारी, फैंस...

Gadar 2: वैलेंटाइन डे पर ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर जारी, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

gadar-2

मुंबई: ‘गदर 2’ के निर्माताओं ने वैलेंटाइन डे पर सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत प्रतिष्ठित भारतीय ब्लॉकबस्टर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल का अनावरण किया। ‘गदर 2- द कथा कंटीन्यूज’ शीर्षक वाले इस मोशन पोस्टर में सनी का किरदार तारा सिंह और अमीषा की सकीना एक-दूसरे को देख रहे हैं और बैकग्राउंड में मशहूर ‘उड़जा काले कांवा’ गाना चल रहा है।

जी स्टूडियो के एक ट्वीट में कहा गया, “तारा सिंह और सकीना की शाश्वत प्रेम कहानी, जिसने 22 साल पहले बड़े पर्दे पर रोशनी डाली थी, सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है! हैशटैग गदर 2 11 अगस्त 2023 को।” फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज के सहयोग से अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है। यह 11 अगस्त, 2023 को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

दोनों को साथ में देखकर फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ रही है। बता दें कि ‘गदरः एक प्रेम कथा’ में सनी व अमीषा के किरदारों तारा व सकीना को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब वे फिर से दोनों को एक साथ देखने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..गुरु दत्त की बहन ललिता लाजमी का निधन, आमिर खान की…

बिग बाॅस में प्रमोशन पर कांग्रेस नेता ने उठाये सवाल –

फिल्म गदर 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों हाल ही में रियलिटी शो बिग बाॅस में साथ नजर आये थे। हालांकि सनी देओल के बिग बाॅस में आने पर उन्हें कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने घेरा है। दरअसल, सनी देओल गुरदासपुर से भाजपा सांसद हैं और मनीष तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर संसदीय क्षेत्र में उनकी उपस्थिति पर सवाल उठाये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें