नई दिल्लीः इस साल मदर्स डे (mother’s day 2023) 14 मई को मनाया जाएगा। मई महीने के दूसरे संडे को मनाया जाने वाला यह दिवस मां को समर्पित है। इस दिन को खास बनाने के लिए बच्चे तरह-तरह की प्लानिंग करते हैं। वैसे तो मां के प्यार और समर्पण के सामने केवल एक दिन कुछ भी नहीं है, लेकिन इस एक दिन आप अपनी मां को स्पेशल फील कराएं। मदर्स डे (mother’s day 2023) को खास बनाने के लिए अगर आप कुछ प्लानिंग कर रहे हैं हम आपको कुछ आइडिया दे रहे हैं। आप इस दिन को खास बनाने के लिए इन्हें आजमा सकते हैं और अपनी मां के चेहरे में मुस्कुराहट दे सकते हैं।
पार्लर का कूपन दें –
आमतौर पर घर और परिवार का ध्यान रखते-रखते मां को अपना ख्याल रखने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में इस दिन आप अपनी मां को पार्लर का कूपन गिफ्ट कर सकते हैं। कुछ पल अपने लिए निकालने में उन्हें भी बेहद खुशी होगी। पार्लर में बाॅडी स्पा या मसाज से उन्हें आराम मिलेगा और उनकी थकावट भी दूर होगी। इसके अलावा हेयर, नेल्स या हेयर कट से उनका लुक और खूबसूरत बन जाएगा।
साथ लें फिल्म का मजा –
पढ़ाई या नौकरी के चलते अगर आप अपनी मां को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं तो यह खास मौका है उनके साथ समय बिताने का। इस संडे मदर्स डे पर आप उन्हें एक अच्छी फिल्म देखने ले जाएं। ध्यान रखें कि फिल्म उनकी पसंद की हो या फिर कुछ ऐसा न हो, जो उन्हें पसंद न आए। याद रखें कि आपका यह गिफ्ट उन्हें बेहद पसंद आएगा।
फोटो से ताजा करें यादें –
आपके मोबाइल में आपको कुछ ऐसी पुरानी फोटो मिल जाएंगी, जो आपकी मां के दिल के करीब होंगी। ये किसी खास इवेंट की हो सकती है या फिर किसी खास पल की। यह भी हो सकता है कि आप या आपके परिवार में किसी ने कभी कोई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की हो। आप इन फोटो से कोलाज बनाकर भी अपनी मां को गिफ्ट दे सकते हैं। पुरानी फोटो को एक बार फिर सामने देखकर वे खुश हो जाएंगी।
शौक को करें पूरा –
हर किसी के कुछ शौक ऐसे होते हैं, जिन्हें जिंदगी की भागदौड़ में पूरा करने का मौका नहीं मिलता है। आपको अगर कुछ ऐसा पता है जो आपकी मां को करना बेहद अच्छा लगता है, तो आप इसमें उनकी मदद कर सकते हैं। अपने शौक को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती। अगर आपकी मां को गाना गाने का शौक है, तो आप उन्हें रिकाॅर्डर गिफ्ट कर सकते हैं या फिर उनके गाने को रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें। परिवार व लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से उनका हौसला बढ़ेगा। इसके अलावा आप अपनी मां के पसंद का कोई इंस्ट्रूमेंट गिफ्ट कर सकते हैं, या फिर कुक बुक।
ये भी पढ़ें..Mother’s Day 2023: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं में होता है मूड…
दिल को छू लेंगे गिफ्ट –
मदर्स डे पर आप अपनी मां को कुछ ऐसा गिफ्ट दें, जो उनके दिल के करीब हो। अगर आप अपनी मां के लिए कुछ गिफ्ट ढूंढ़ रहे हैं तो इसमें उनकी रुचि का जरूर ख्याल रखें। जैसे- अगर आपकी मां को पेड़-पौधों से लगाव है, तो आप उनके लिए तरह-तरह के पौधे या खूबसूरत पाॅट खरीद सकते हैं। वहीं, इसके अलावा आप उन्हें साड़ी, सूट या पर्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप उन्हें गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो उन्हें बेहद पसंद आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)