Home अन्य करियर CBSE 10th Result 2023: 93.12 प्रतिशत छात्र हुए सफल, 99.91 के साथ...

CBSE 10th Result 2023: 93.12 प्रतिशत छात्र हुए सफल, 99.91 के साथ त्रिवेंद्रम ने किया टॉप

cbse- 10th-Result- 2023

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। इस बार 93.12 प्रतिशत छात्र सफल रहे। CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कों के मुकाबले 1.98% फीसदी अधिक लड़कियां पास हुई। वहीं 10वीं में त्रिवेंद्रम ने 99.91 के साथ देशभर में टॉप किया है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://results.cbse.nic.in से देख सकते है।

इस बार 10वीं एग्जाम के लिए 21,86,940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 16 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई थी। छात्रों का पास प्रतिशत 93.12% हैं। जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25% रहा तो 92.27% लड़कों ने इस परीक्षा सफलता पाई। लड़कों के मुकाबले 1.98% फीसदी अधिक लड़कियां पास हुई। इंटरमीडिएट की ही तरह 10वीं में भी त्रिवेंद्रम क्षेत्र का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 99.91% रहा।

ये भी पढ़ें..CBSE 12th Result 2023: सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

स्कूलों का ऐसा रहा प्रदर्शन

  • जवाहर नवोदय विद्यालय 99.14 प्रतिशत
  • केंद्रीय विद्यालय 98 प्रतिशत
  • स्वायत्त स्कूल 95.27 प्रतिशत
  • सीटीएसए 93.86 प्रतिशत
  • सरकारी सहायता प्राप्त 81.57 प्रतिशत
  • सरकारी स्कूल 80.38 प्रतिशत

21.8 लाख छात्रों ने करवाया था पंजीकरण

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित हुई थीं। अधिकांश परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित हुई थीं। इसके अलावा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 21.8 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

वहीं, सीबीएसई ने बताया कि वह इस साल भी अपने बोर्ड रिजल्ट में किसी भी कक्षा या अलग-अलग वर्ग के छात्रों को फर्स्ट सेकेंड थर्ड डिवीजन नहीं देगा। सीबीआई के मुताबिक अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए ऐसा किया गया है। सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट समेत किसी भी जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सब जानकारी हासिल कर सकते है।

बता दें कि सीबीएसई 12वीं का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा है। वहीं त्रिवेंद्रम रीजन के कुल 99.91 प्रतिशत छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। इसी के चलते त्रिवेंद्रम रीजन इन परीक्षाओं में टॉप पर है। वहीं लड़कियां के रिजल्ट की बात की जाए तो उनका पास प्रतिशत 90.68 है। सीबीएसई के मुताबिक, 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियां अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही हैं और उनका पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 6.01 ज्यादा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version