25 लाख कीमत की हेरोइन सहित मां-बेटा गिरफ्तार, पूछताछ में हुए ये खुलासे

0
33

फतेहाबाद: पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने गांव काजलहेड़ी निवासी मां-बेटा को गिरफ्तार कर उनके पास से 255 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़ी गई हेरोइन की बाजारी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। गिरफ्तार लोगों की पहचान अमनदीप निवासी काजलहेड़ी व उसकी मां कलावती के रूप में हुई है।

उप-पुलिस अधीक्षक अजायब सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें हिसार जेल भेजा जाएगा। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार महिला का पोता रमनीक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में सामने आया हे कि रमनीक ही उपरोक्त दोनों को दिल्ली से हेरोइन लाकर देता था और ये दोनों इस हेरोइन को लोकल एरिया में सप्लाई करते थे।

यह भी पढ़ेंः-बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगाएगी…

डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ टोहाना पुलिस की टीम एएसआई रणबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल में फ्लाईओवर के पास मौजूद थी। इसी दौरान उन्हें सूचा मिली कि काजलहेड़ी निवासी कलावती, उसका लड़का अमनदीप व पोता रमनीक उर्फ चिन्नु नशा बेचने का काम करते हैं और काफी मात्रा में नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलस टीम गांव काजलहेड़ी में अमनदीप के घर के पास पहुंची तो सामने से आ रहे दो युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। इनमें से एक युवक वहां से फरार हो गया जबकि एक युवक नीचे बैठ गया। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमनदीप बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 255 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…