spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमां का सपना किया पूरा, हरियाणा की बेटी बनी सेना में लेफ्टिनेंट

मां का सपना किया पूरा, हरियाणा की बेटी बनी सेना में लेफ्टिनेंट

हिसार: मां का सपना पूरा करते हुए हरियाणा की एक और बेटी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद तक पहुंची है। बेटी प्रदेश के अंबाला जिले के बराड़ा कस्बे की रहने वाली है। लेफ्टिनेंट बनी सोनाली शर्मा का कहना है कि वह अपनी मां का सपना पूरा करते हुए इस पद तक पहुंची है।मिली जानकारी के अनुसार बराड़ा क्षेत्र की रहने वाली सोनाली शर्मा देशसेवा का जज्बा लिए सेना में लेफ्टिनेंट बनी है।

सोनाली की सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई लंदन में हुई है। उनके नाना देश सेवा में रहे थे तो मां भी देशप्रेमी रही और मां ने अपनी बेटी में भी देशभक्ति की भावना भरी। सोनाली के अनुसार उसकी मां बचपन से ही चाहती थी कि उसकी बेटी देशसेवा में जाए और देश की रक्षा करें। अब उसे खुशी है कि उसने मां का सपना पूरा कर दिया है। सोनाली ने मुलाना के एमएम इंटरनेशल स्कूल में बारहवीं की पढ़ाई की और इसके साथ ही उसने शुरू से ही सेना ज्वाइन करने की तैयारी आरंभ कर दी थी। सोनाली ने वर्ष 2016 में पुणे के ऑर्म्स फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) में दाखिला लिया।

चार साल की ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत के बाद 17 मार्च 2021 को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बनीं। सोनाली की पोस्टिंग मेडिकल कोर लखनऊ में हुई है। सोनाली की मां गीता शर्मा बताती है कि उनके पिता (सोनाली के नाना ) सेना में थे। इसलिए सोनाली का बचपन से सेना में भर्ती होने का सपना था और उसने खुद भी मां होने के नाते उसे प्रेरित किया। गीता के अनुसार बच्चों में देशसेवा की भावना होनी चाहिए, मां—बााप इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें