Sajid Khan Death: विजयकांत के बाद इस अभिनेता का हुआ निधन, कैंसर से हार गए जंग

0
4

Sajid Khan Death: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और राजनेता विजयकांत का निधन हो गया है। वो कोरोना वायरस से पीड़ित थे जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। अब इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल बात ये है कि बॉलीवुड अभिनेता साजिद खान का बुधवार को निधन हो गया। वो पिछले काफी समय से कैंसर जैसी ​खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे।

Bollywood Guspshup : Tamannaah को देख Fans ने दिया ये Reaction! Look ने खींचा सबका ध्यान

Sajid Khan ने मदर इंडिया में किया काम

साजिद खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता थे, उन्होंने महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त के बिरजू के युवा संस्करण की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने माया और द सिंगिंग फिलीपीना जैसे कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। अभिनेता के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। साजिद खान ने 70 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली।

शाहिद की इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से ऋतिक की बहन करेंगी Bollywood में एंट्री

अभिनेता साजिद खान को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया। साजिद खान को माया में अपनी भूमिका के साथ एक किशोर आदर्श के रूप में वैश्विक स्टारडम मिला। जहां पर उन्होंने एक स्थानीय लड़के राजजी की भूमिका निभाई थी। जो जे नॉर्थ द्वारा निभाए गए चरित्र से दोस्ती करता है। फिल्म इतनी ज्यादा मशहूर हुई कि इसी नाम से एक और श्रृंखला बनाई गई जिससे दिग्गज अभिनेता की लोकप्रियता में इजाफा हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)