Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeहरियाणाJind News : दहेज लोभी सास ने की बहु की हत्या, हत्यारोपी...

Jind News : दहेज लोभी सास ने की बहु की हत्या, हत्यारोपी को 7 साल की सजा व 20 हजार रुपये जुर्माना

Jind News : सोमवार को अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश कीर्ति जैन की अदालत ने महिला की दहेज हत्या के लिए मजबूर करने की दोषी सास को सात साल कैद व 20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अभियोजन पक्ष के अुनसार 29 अगस्त 2019 को थाना सदर नरवाना में सूचना मिली थी कि, गांव हरनामपुरा निवासी मंजू ने जहरीला पदार्थ अपनी बच्ची के साथ खा लिया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा कि, मंजू व उसकी बच्ची मृत अवस्था में चारपाई पर रखी हुई है।

दहेज को लेकर होती थी मारपीट 

मृतक मंजू के चाचा कैथल जिला के गांव जखोली निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि, उसकी भतीजी की शादी गांव हरनामपुरा निवासी मनदीप के साथ हुई थी। शादी के करीब दो महीने बाद मंजू की सास व घर के अन्य सदस्य दहेज के लिए ताने मारने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे। 28 अगस्त 2019 को मंजू ने उसको फोन करके बताया कि, आज भी उसे सास,ससुर व ननद ने मारा पीटा है। इससे तंग आकर खुद व उसकी बच्ची सावनी को भी जहरीला स्प्रे पिला दिया है। इससे उन दोनों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने परिवाद पर बोला हमला, कहा- बंटी और बबली हैं पति-पत्नी

Jind News : आरोपी सास को 7 साल की सजा  

बता दें, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सास माया को जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश कीर्ति जैन की अदालत ने माया को दोषी करार देते हुए सात साल कैद व 20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें