Home उत्तर प्रदेश विषाक्त भोजन करने से सास-बहू और पोते की मौत, दो की हालत...

विषाक्त भोजन करने से सास-बहू और पोते की मौत, दो की हालत नाजुक

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत चक पिनहा गांव में विषाक्त खाना खाने से सास-बहू और पोते की मौत हो गयी है। जबकि चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें दो की हालत गम्भीर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार चक पिनहा गांव में रहने वाला भैया लाल खेती करके परिवार की जीविका चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नी शिवकली (65), बड़ा बेटा कंधई (35) उसकी पत्नी सीमा (30) तीन बच्चे डीएम (5), मोहित (4) व मोहिनी (2) हैं। भैया लाल का छोटा बेटा किशुन भी अपनी पत्नी सविता के साथ रहता है। बीती रात पूरे परिवार ने भोजन एक साथ खाया और सोने चले गए। सुबह परिवार के लोग घर से बाहर नहीं आये और बच्चों के रोने की आवाज सुनाई देने पर पड़ोसी भैयालाल के घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि परिवार के सभी लोग बेसुध पड़े हुए है।

यह भी पढ़ेंःआरबीआई गवर्नर इस दिन करेंगे नीतिगत ब्याज दरों का ऐलान

पड़ोसियों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान भैयालाल की पत्नी शिवकली, बहू सीमा और पोते डीएम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य परिवार का इलाज किया जा रहा है। सूचना पर चायल पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामकांत और सराय अकिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सीओ श्यामकांत ने बताया कि प्राथमिक जांच में परिवार द्वारा विषाक्त भोजन खाने की बात प्रकाश में आई है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। भोजन का नमूना एकत्रित कर जांच को भेजा जा रहा है। घटना का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ होगा।

Exit mobile version