Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डतुनिषा के बर्थडे के लिए मां ने प्लान की थी सरप्राइज पार्टी,...

तुनिषा के बर्थडे के लिए मां ने प्लान की थी सरप्राइज पार्टी, अनन्या द्विवेदी ने भी लिखा भावुक नोट

मुंबईः दुनिया को अलविदा कह चुकी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का आज 21वां जन्मदिन है। तुनिषा की मां वनिता ने पहले बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक सरप्राइज पार्टी प्लान की थी। वहीं टीवी अभिनेत्री अनन्या द्विवेदी ने दिवंगत अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के साथ एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे दोनों कुछ मजेदार पल साझा कर रहे हैं और एक नोट पोस्ट कर ‘अली बाबा- दास्तान-ए-काबुल’ की अभिनेत्री तुनिशा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

चंडीगढ़ में पैदा हुई तुनिषा 4 जनवरी को 21 साल की हो जाती अगर 24 दिसंबर को उनका निधन नहीं हुआ होता। अनन्या ने इस नोट में लिखा, जन्मदिन मुबारक हो तन्नू दी। मुझे अभी भी याद है कि आपने मुझे कैसे कहा था कि जन्मदिन 4 को तुझे आना है पार्टी में, मैं तुझे बता ही क्यों रही हूं तू ही तो आएगी सब से पहले और मैंने कहा हाँ! मुझे इसी अवसर पर नई ड्रेस मिल जाएगी और मैं इसके लिए कितना उत्साहित थी..मुझे नहीं पता था कि ऐसा कुछ होगा ही नहीं और सब एकदम से खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें..शहनाज गिल-गुरू रंधावा की रोमांटिक केमेस्ट्री देख फैंस बोले-‘कितने प्यारे लग…

अनन्या, जिन्होंने तुनिषा के साथ उनके शो अलीबाबा. में काम किया था। आगे इसमें अनन्या ने लिखा, यह निश्चित रूप से बहुत दर्द देता है .. लेकिन आप जानते हैं कि मैं नहीं रोऊंगी क्योंकि मैं तुन्नू दी की मजबूत बेबी हूं..और वह अभी भी हमारे साथ है, कोई भी उसे दूर नहीं कर सकता हम से..हमें खुश देखकर वो भी खुश होगी!! हम उसे बहुत प्यार करते हैं ना?? हम आपको मिस करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें