ऊना: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में शुक्रवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान की धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर ने सासू मां हरपाल कौर के साथ हाजिरी भरी। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के वरिष्ठ पुजारी राजन कालिया और नवीन कालिया ने मां के दरबार में वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पंजाब के मुख्यमंत्री के परिवार की हाजिरी लगवाई।
मंदिर दर्शन करने के उपरांत मंदिर परिसर में स्थित पावन वट वृक्ष को मोली धागा बांधा और मनोकामना मांगी। वहीं मंदिर के पुजारी नवीन कालिया और राजन कालिया ने माता का सिरोपा और चित्र परिवार को भेंट स्वरूप प्रदान की। बताते चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री की माता हरपाल कौर पंजाब विधानसभा के चुनावों के नतीजों के आने से पहले भी माता के दरबार में दर्शन करने पहुंची थी।
ये भी पढ़ें..मनरेगा जाॅब कार्ड दिखाकर भी कर सकेंगे मतदानः जिला निर्वाचन अधिकारी
इसके पश्चात वह अपने बेटे के सीएम बनने के बाद भी मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंची थी। इस बार वह अपनी बहू के साथ मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंची और माथा टेका और माता का आशीर्वाद लिया। वही माता हरपाल कौर ने कहा कि वह मां का आशीर्वाद लेने आई है, मां चिंतपूर्णी में उनकी गहरी आस्था है। इसके अलावा उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनावों में भी अच्छा करेगी इसका उन्हें पूर्ण विश्वास है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)