चित्तौड़गढ़ः जिले के कपासन थाना क्षेत्र में एक हृदयविदाकर घटना सामने आयी है। यहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को फंदे पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी लगा ली। घटना के वक्त महिला का पति बाजार गया था। हत्या और आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जता रही है।
थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि घटना कछिया खेड़ी गांव के मार्ग पर आरएनटी कॉलेज के पोल्ट्री फॉर्म की है। यहां रतलाम निवासी भूरालाल पिछले सात वर्षों से रहकर मुर्गी पालन का काम करता है। बुधवार रात को भूरालाल बाजार में दूध लेने गया था। वापस आकर देखा तो पत्नी रूपा (28), बड़ी बेटी शिवानी (7), बेटा रितेश (6) और छोटी बेटी किरण (3) फांसी के फंदे पर लटके थे।
पत्नी और बच्चों पर फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गये। उसने रस्सी खोलने की कोशिश की लेकिन न खुलने पर उसने कैची से फंदे को काटकर नीचे उतारा। युवक ने शव को नीचे रखकर फॉर्म मालिक और पुलिस को सूचना दी। डीवाईएसपी गीता चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी आज करेंगे भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण, सुरक्षा की…
पुलिस ने फॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेल में देखा कि महिला ने पहले एक-एक कर अपने तीन बच्चों को फंदे पर लटकाया फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डीवीआर अपने कब्जे में लेकर फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। भीलवाड़ा से एफएसएल टीम ने रात करीब 3:30 बजे पहुंची और सबूत जुटाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)