प्रदेश हरियाणा क्राइम

फरीदाबाद: मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश सुनील उर्फ लाला गिरफ्तार

 

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद के अपराध शाखा सेक्टर-17 व अपराध शाखा सेक्टर-30 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भंवर हत्याकांड के 25 हजार के इनामी बदमाश सुनील उर्फ लाला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय आदर्शदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुनील उर्फ लाला को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बाईपास फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मेरे जीजा मनीष निवासी गांव मुजेडी जिसकी रंजिश के चलते भंवर के नजदीकी कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी के मर्डर में भंवर निवासी गांव मुजेडी हमारे परिवार को डरा-धमकाकर राजी नामें का दबाव बना रहा था। आरोपी ने बताया कि तभी से उसनेे सोच लिया था कि वह अपने जीजा के खून का बदला खून से लेगा जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भंवर को 22 जून, 2020 मार दिया था, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 148,149,302 आई.पी.सी एवं आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद: अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाए गए डॉक्टर, एक गिरफ्तार

आरोपी पर इसके अलावा लड़ाई-झगड़े व अवैध असलहा रखने के जुर्म में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने में इंस्पेक्टर संदीप मोर, इंस्पेक्टर विमल राय, सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, हवलदार वसीम, हवलदार दिनेश, सिपाही मनोज आदि पुलिस टीम शामिल रही। उपरोक्त केस में आरोपी के अन्य साथी सचित, मोहित, अमित, प्रदीप, बिजेश पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस आज आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर वारदात के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी।