सीबीआई का दावा : इस जगह पर हुए महिलाओं से जुड़े सबसे ज्यादा आपराधिक मामले

0
52

कोलकाता: सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनावी हिंसा मामले की जांच शुरू कर दी है। चुनावी हिंसा पर हाल ही में आई एक रिपोर्ट में सीबीआई ने चौंकाने वाले दावे किए हैं। इस रिपोर्ट में कहा है कि चुनाव के बाद बीरभूम में महिलाओं से संबंधित सबसे ज्यादा आपराधिक मामले हुए हैं, इनमें बलात्कार और हत्याओं के मामले शामिल हैं।

पता चला है कि सीबीआई जांचकर्ता सोमवार या मंगलवार को यहां पहुंच सकते हैं। उनकी रिपोर्ट के अनुसार हत्या और बलात्कार सहित महिलाओं के खिलाफ अपराधों के कम से कम 61 आरोप हैं। सूत्रों के मुताबिक, 43 हत्या के मामले और महिलाओं के 26 आपराधिक मामले हैं। हालांकि, राज्य के हिसाब से अब तक हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध के 41 मामले सामने आ चुके हैं। नतीजतन सीबीआई और राज्य की रिपोर्टों के बीच एक बड़ी विसंगति है।

यह भी पढ़ेंः-दत्तात्रेय ने कहा- अगली पीढ़ी तक सेवा भाव पहुंचाने के लिए दस्तावेज जरूरी

सीबीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीरभूम ही नहीं चुनाव के बाद चार और जिलों में हिंसा सबसे ज्यादा हुई है। इनमें पूर्व बर्दवान, पूर्व मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना शामिल हैं। केंद्रीय जांचकर्ताओं का दावा है कि राज्य में चुनाव बाद हिंसा के 50 फीसदी मामले इन्हीं पांच जिलों में हुए हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार मामले की जांच के लिए एक हत्या और बलात्कार मामले में केस डायरी की मांग राज्य से की। केस डायरी राज्य पुलिस के डीजी की ओर से डाक से भेजी गई है। कोर्ट के आदेश के बाद चार एसआईटी का गठन किया जा चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)