Jharkhand: बड़ा जामदा बाजार में लगी भीषण आग, 20 दुकानें राख, लाखों का नुकसान

0
23
fire
fire

चाईबासा: जिले के बड़ा जामदा मुख्य बाजार की दुकानों में गुरुवार तड़के आग लग गई। आग से एक दुकान में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग की लपटें आसपास की दुकानों में भी फेल गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिए। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है।

बड़ा जामदा में दमकल की सुविधा नहीं होने पर टैंकर की मदद से ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। हालांकि, सूचना पाकर नोआमिंडी से टाटा स्टील का एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास में लग गया। बताया जा रहा है कि बाजार की किसी एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी जिसने आसपास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़ें..ED की पूछताछ में मुख्यमंत्री के शामिल होने पर संशय, छत्तीसगढ़ जाएंगे हेमंत सोरेन

आग बड़ा जामदा बीच बाजार में लगी जिससे कपड़ा, मुर्गा दुकान समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुकानों को नुकसान पहुंचा है। आग से सुभाष, महेश तिवारी, उनके भाई संजय गुप्ता, स्व. मिथलेश का कपड़ा दुकान, कमला, रामविलास की किराना दुकान, रामाशीष की हार्डवेयर दुकान, ओम प्रकाश का होटल समेत लगभग 20 दुकानें जल गई हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…