Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदेश में 6 हजार से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, ओमिक्रोन वैरिएंट के...

देश में 6 हजार से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों में भी इजाफा

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 6 हजार, 317 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 6 हजार 906 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 318 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी भी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां दो हजार 748 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां मौत भी अधिक रिपोर्ट हो रही हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कुल 233 मौत हुईं, जिसमें 33 मौत 21 दिसम्बर को रिपोर्ट की गईं और 200 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।

वहीं देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्राॅन के मामलों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 213 हो गए हैं। इनमें से 90 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश के 15 राज्यों में ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के अब तक 54 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में यह संख्या तेजी से बढ़ कर 57 हो गई है। तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू व कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में 2-2, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में एक-एक ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-इस शनिवार ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आयेगी भारतीय हाॅकी टीम

बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 78 हजार, 190 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 42 लाख, 01 हजार, 966 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 12 लाख 29 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 66 करोड़, 74 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 138.96 करोड़ कोरोनारोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें