Shivratri Special Train : महाकुम्भ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को होना है। गंगा यमुना और सरस्वती के मिलन स्थल संगम पर स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और बंगाल सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आए हुए हैं।
इन जगहों से चलेंगी स्पेशल ट्रेने
रविवार और सोमवार को भी बिहार के पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, सासाराम, कटिहार, खगड़िया, सहरसा, जयनगर, दरभंगा आदि स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या अधिक रही। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, गोंडा, दीनदयाल उपाध्याय, झांसी आदि जिलों के रेलवे स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या औसत से काफी ज्यादा रही। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे ने महा शिवरात्रि के दिन 250 से अधिक ट्रेनों की चलाने की योजना तैयार की है।
सुरक्षा बल के 3000 से ज्यादा जवानों की तैनाती
सीपीआरओ शशि कांत त्रिपाठी के अनुसार महा शिवरात्रि की भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए, सुरक्षा, आश्रय, आसान टिकट वितरण एवं बड़ी संख्या में गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है। प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर रेलवे वाणिज्य विभाग के 1500 से अधिक तथा रेल सुरक्षा बल के 3000 से जवानों की तैनाती की गई है। रेलवे सुरक्षा विशेष बल की 29 टुकड़ियां, महिला रेलवे सुरक्षा विशेष बल की दो टुकड़ियां, 22 डॉग स्क्वाड एवं और दो बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। स्काउट्स एवं गाइड्स, सिविल डिफेंस सहित सभी विभागों की टीमें महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ेंः- गिद्धों को लाशें और सुअरों को गंदगी नजर आई…विधानसभा में महाकुंभ को लेकर खूब बरसे CM योगी
रेलवे चलाएगा 335 स्पेशल ट्रेन
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं ने रेलवे की डिजिटल सेवाओं को भी हाथों हाथ लिया। लाखों यात्रियों ने वेबपेज और कुम्भ ऐप को हिट किया। रेलवे टीम ने महाकुम्भ के अंतिम सप्ताहांत में भी रेगुलर और विशेष गाड़ियों का प्रबंधन जारी रखा। रविवार को रेलवे ने 335 गाड़ियां चलाकर 16 लाख से अधिक लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर भेजने में सफलता पाई।