Sunday, April 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.67 लाख से ज्यादा...

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.67 लाख से ज्यादा नए मामले, पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 4525 की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,67,334 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 4529 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3,89,851 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,54,96,330 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2,83,248 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 32,26,719 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,19,86,363 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 86.23 फीसद

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 86.23 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 18 मई को 20,08,296 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 32,03,01,177 टेस्ट किए जा चुके हैं।

रिकॉर्ड मौतें

देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 4529 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ा है। यह देश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे एक दिन पहले 4,329 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 2,83,248 पहुंच गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें