चोरी के 12 से अधिक मामलों का राजफाश, उत्तर प्रदेश का युवक गिरफ्तार

37

रांची: रांची की चुटिया थाना पुलिस ने चोरी के 12 से अधिक मामलों का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान रवि शर्मा उर्फ सूडू शर्मा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में वह चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर 8 राजाराम के मकान में किराए में रह रहा था।

एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रवि शर्मा उर्फ सुड्डू शर्मा को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने 12 से अधिक कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपित ने बताया कि उसने विगत तीन वर्षों से कई बंद घरों में आभूषण और अन्य कीमती सामानों की चोरी की है।

ये भी पढ़ें..10 माह में भूकंप से 28 बार हिली नेपाल की धरती,…

उसकी निशानदेही पर उसके द्वारिकापुरी स्थित किराये के घर से भारी मात्रा में चोरी के सोना, चांदी एवं हीरा के आभूषण के साथ चांदी, पीतल, कांसा के बर्तन, सिक्का, दर्जनों मोबाईल, एलईडी, नकदी एवं अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी दीपक कुमार, थाना प्रभारी बैंकटेश कुमार, लक्ष्मण कुमार राम, जितेन्द्र प्रसाद वर्मा, गणेश कुमार यादव, सुभाष चन्द्र लकड़ा, चंदन कुमार साहा, रणविजय कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)