धमतरीः लॉकडाउन में 10 लोगों की अनुमति लेकर 100 से अधिक लोगों को शादी में शामिल करने वाले चार से अधिक परिवारों पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। वहीं कोरोना पॉजिटिव दुकान संचालक, बिना मास्क पेट्रोल बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार पवन ठाकुर के साथ राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों की टीम 26 अप्रैल को नगर पंचायत आमदी पहुंची। यहां नगर पंचायत आमदी की टीम के साथ नगर में लॉकडाउन के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, जायजा लिया तो कई लोग उल्लंघन करते हुए मिले। निरीक्षण में पाया गया कि चार परिवार ने लॉकडाउन के बीच शादी करने शासन से 10 लोगों को शामिल करने की अनुमति ली है, लेकिन अपने घरों में शादी के नाम पर वृहद कार्यक्रम कर 100 से अधिक लोगों को शामिल कर जश्न मना रहे थे। इन परिवारों के खिलाफ राजस्व की टीम ने 20 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया है।
इस कार्रवाई से इन परिवारों में हड़कंप मच गया है। हालांकि परिवारों के पास शादी कराने के लिए शासन से अनुमति थी, जिसमें सिर्फ 10 लोगों को शामिल करने की अनुमति थी। लॉकडाउन के नियम विरुद्ध इन परिवारों ने कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगों की भीड़ एकत्र की है, इस वजह से इनके खिलाफ प्रशासन की टीम ने कार्रवाई कर भीड़ इकठ्ठा नहीं करने की चेतावनी दी है।.
यह भी पढ़ेंः-अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, कहा-योगी सरकार के कुप्रबंधन से यूपी बना कोराना प्रदेश
कोरोना पॉजिटिव के बाद भी खोले थे दुकान
प्रशासन की टीम ने बताया कि नगर पंचायत आमदी में महावीर किराना स्टोर्स में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी दुकान का संचालन कर रहा था। इसके खिलाफ पांच हजार रुपये जुर्माना की कार्रवाई की है। दुकान नहीं खोलने की चेतावनी दी है। इसी तरह नगर पंचायत आमदी में संचालित पेट्रोल पंप के कर्मचारी बिना मास्क के लोगों को पेट्रोल बेच ररहे थे। इसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। वहीं बिना मास्क हार्वेस्टर चला रहे चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। प्रशासन की टीम के इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की टीम ने लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने वालों से हजारों रुपये का जुर्माना ठोका है।