नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 10 हजार, 197 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 301 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार, 134 दर्ज की गई। कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों में वहां पांच हजार, 516 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 39 मरीजों मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना की संक्रमण दर 0.82 प्रतिशत हो गयी है। पिछले तीन दिनों से संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे ही है। देश में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़, 44 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें-भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, जानें कितने बजे होगा मैच !
देश में अब एक लाख 28 हजार,555 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से देश में अब तक तीन करोड़, 38 लाख, 73 हजार, 890 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 98.28 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटों में 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 62 करोड़, 70 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अब तक 113 करोड़, 68 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)