Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदेश में 1.68 लाख से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, 277 लोगों ने...

देश में 1.68 लाख से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, 277 लोगों ने गवाईं जान

नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन उछाल आ रहा है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में एक लाख, 68 हजार 63 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 69 हजार, 959 है। इस महामारी से 277 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो गयी है। देश में ओमिक्रोन के अब तक चार हजार 461 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से एक हजार, 711 मरीज ठीक हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 1247 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर अब राजस्थान पहुंच गया है। यहां 645 ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां अब तक 546 मामले आ चुके हैं। चौथे नंबर पर अब कर्नाटक है, जहां 479 मामले सामने आए हैं। पांचवें नंबर पर केरल है जहां 350 मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 45 लाख,70 हजार, 131 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 96.36 प्रतिशत हो गया है।

यह भी पढ़ें-राजनाथ के बाद रक्षा राज्यमंत्री भी हुए कोरोना संक्रमित, ये बड़े नेता भी आए चपेट में

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख, 21 हजार, 446 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 10.64 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15 लाख 79 हजार टेस्ट किए गए। अबतक कुल 69 करोड़ 31 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 90 लाख टीके लगाए गए। इसी के साथ देश में अबतक 152.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 156.71 करोड़ टीके की खुराक निः शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 17.11 करोड़ खुराक मौजूद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें