Home दिल्ली Delhi Pollution: भारी पड़ रहा लोगों को आतिशबाजी करना, दीपावली के बाद...

Delhi Pollution: भारी पड़ रहा लोगों को आतिशबाजी करना, दीपावली के बाद फॉग और स्मोक ने बढ़ाई मुसीबत

Delhi Pollution: दीपावली से पहले धनतेरस पर हुई बारिश ने पूरे त्योहार का मजा दोगुना कर दिया। लोगों को प्रदूषण और धुंध से राहत मिली और उन्होंने त्योहार का आनंद लिया और खूब पटाखे फोड़े। दीपावली बीतते ही एनसीआर में जमकर हुई आतिशबाजी का असर अब दिखने लगा है।

गाजियाबाद में 300 के पार AQI स्तर

स्मॉग के साथ-साथ अब लोगों को कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। नोएडा और गाजियाबाद की बात करें तो यहां AQI अब 300 के पार पहुंच गया है और जल्द ही 400 का आंकड़ा छूने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। इसलिए एनसीआर के लोगों को स्मॉग के साथ कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। आज की बात करें तो गाजियाबाद और नोएडा में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें-अमेज़न गेम्स डिवीजन में 180 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी, जानें वजह 

पॉल्यूशन से अभी नहीं मिलेगी राहत

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में 362 और नोएडा में 364 एक्यूआई दर्ज किया गया है और ये आंकड़े सीपीसीबी ऐप पर आज सुबह 11 बजे के अपडेट के बाद दर्ज किए गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को प्रदूषण के बेहद खराब स्तर का सामना करना पड़ सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version