Moradabad Weather: उत्तर प्रदेश भीषण शीतलहर की चपेट में है। इसके चलते गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी सूरज नहीं निकलने से मुरादाबाद में पारा और गिर गया। शीतलहर से बचने के लिए लोग घरों में कैद हैं और सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा है। आज भी मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी मुरादाबाद में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। मुरादाबाद में गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और शीतलहर चलती रही। सुबह से ही सूरज के नहीं निकलने के आसार थे।
Moradabad Weather: ठंड के चलते घरों में कैद हुए लोग
बढ़ती ठंड के चलते लोग घरों में कैद रहे और रूम हीटर, ब्लोअर, अंगीठी का सहारा लिया। वहीं, चौराहों और फुटपाथों पर लोग आग जलाकर तापते नजर आए। मौसम विशेषज्ञ प्रो. एके सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को मुरादाबाद में बादल छाए रहेंगे, अब रविवार को ही सूर्यदेव निकल सकते हैं। न्यूनतम और अधिकतम पारे में एक डिग्री की और गिरावट आ सकती है।
ये भी पढ़ेंः- Snowfall: सफेद चादर में लिपटी कश्मीर घाटी, कड़ाके की ठंड के बीच फिर हुई बर्फबारी
Moradabad Weather: अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार शहर के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। क्योंकि 5 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते यूपी, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश की संभावना है। बारिश के बाद ठंड और बढ़ जाएगी। ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव की भी हिदायत दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)