मुरादाबाद: मुरादाबाद (Moradabad) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कैटरिंग स्टॉल जलकर खाक हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि स्टॉल में रखे फ्रिज व चाय काफी मशीन समेत अन्य खाद्य पदार्थों को भी नहीं बचाया जा सका। देर रात प्लेटफार्म पर आग की लपटें देखकर रेल प्रशासन भी सकते में आ गया। इस दौरान स्टेशन स्टाफ और अन्य कैटरिंग संचालकों ने फायर इंस्टीग्यूशर की मदद से आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
ये भी पढ़ें..सटीक साबित नहीं हुई आईएमडी की भविष्यवाणी, कमजोर पड़ गया चक्रवात…
मुरादाबाद (Moradabad) के प्लेटफार्म छह-सात पर स्थित खानपान स्टॉल बुधवार देर रात आग की चपेट में आ गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना है कि रात ढाई बजे इस प्लेटफार्म पर आग की लपटें दिखी तो लोग दौड़े। कुछ कैटरिंग स्टॉल संचालक व वेंडरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पर लपटें ज्यादा होने से सारे प्रयास नाकाम रहे। इस बीच स्टेशन अधीक्षक महेंद्र सिंह व स्टाफ ने भी आग पर काबू पाने के लिए फायर इंस्टटीग्यूशर की मदद से स्टॉल की आग बुझानी चाही, मगर नाकाम रहे। सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।
स्टेशन अधीक्षक महेंद्र सिंह का कहना है कि इस प्लेटफार्म से काशीपुर, रामनगर पैसेंजर ट्रेनें चलती है। लेकिन रात में कोई गाड़ी न होने से प्लेटफार्म सूनसान रहते हैं। स्टॉल संचालक भी रात में बंद कर देते हैं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)