Home उत्तर प्रदेश Moradabad: भाजपा नेता के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, 25 राउंड हुई...

Moradabad: भाजपा नेता के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, 25 राउंड हुई फायरिंग, 3 शूटर्स को लगी गोली

Moradabad Police encounter

Moradabad Encounter- मुरादाबादः भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी पुलिस की गोली से घायल हुए हैं, जबकि दो सिपाहियों को भी गोलियां लगी है। जनपद संभल के गांव अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी बीडीसी सदस्य थे। इसके अलावा वे असमोली ब्लॉक से पूर्व ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार भी थे। वह थाना मझोला के नया मुरादाबाद स्थित हाउसिंग सोसाइटी पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के टी-7 फ्लैट नम्बर 402 में रहते थे।

10 अगस्त की शाम अनुज चौधरी अपने दोस्त पुनीत चौधरी के साथ सोसायटी के अंदर सड़क पर टहल रहे थे। उसी समय गेट नंबर दो से घुसे बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे। अनुज चौधरी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता संभल के थाना एचैदा कंबोह के हाजीबेड़ा निवासी अनिकेत और असमौली ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे नीरज पाल निवासी रेलवे कॉलोनी हरथला को पुलिस ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

ये भी पढ़ें..Araria Journalist Murder: पत्रकार हत्याकांड का मुख्य शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ा, अब तक 7 गिरफ्तार

30 लाख रुपये में दी गई थी सुपारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया था कि अनिकेत और भवालपुर निवासी अमित ने अपने दोस्त नीरज पाल के जरिये तीन शूटरों को 30 लाख रुपये में अनुज की हत्या की सुपारी दी थी। एडवांस के तौर पर छह लाख रुपये पहले दे दिए थे। अनुज हत्याकांड में आरोपित शूटर जयंतीपुर ब्रहमपुरी निवासी सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू, आकाश कश्यप उर्फ कटवा और सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा फरार चल रहे थे।

मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि अनुज हत्याकांड के शूटर सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा, आकाश कश्यप उर्फ कटवा, सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू कचहरी में सरेंडर करने वाले हैं। पुलिस ने कांठ थाना क्षेत्र में आरोपितों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली थी। पुलिस से बचकर बदमाश सिविल लाइंस क्षेत्र में आ गए। पुलिस ने उनका पीछा किया तो मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग में तीन सिपाही घायल

एक गोली सिपाही गजेंद्र को जा लगी। जवाबी कार्रवाई में मोटरसाइकिल सवार शूटर सुशील शर्मा पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया गया। उसके दो साथी शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू, और आकाश कश्यप उर्फ कटवा मझोला क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है। वे दोनों भी पुलिस की गोली से घायल हुए हैं जबकि सिपाही संदीप नागर भी गोली लगने से घायल हो गए। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version