AC बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस दिन से मिलेगी किराये में छूट

0
52

AC-bus

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज AC बसों में सफर करने वाले यात्रियों को 16 दिसंबर से राहत मिलेगी। 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक एसी बस किराए में छूट दी गई है। मुरादाबाद से दिल्ली के लिए नौ और आगरा के लिए दो बसें संचालित की जाती हैं। इसके अलावा मुरादाबाद से कौशांबी, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, हाथरस, अवध, केसरबाग, देहरादून, बरेली, मेरठ के लिए एसी बसें आती रहती हैं।

करीब 1250 यात्री हर एसी बसों में करते हैं सफर 

मुरादाबाद जिले में प्रतिदिन 46 एसी बसें आती-जाती रहती हैं। इस दौरान जिले के करीब 1250 यात्री इन बसों में सफर करते हैं। सर्दियों में एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। ऐसे में एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को विशेष शीतकालीन छूट के रूप में किराये में रियायत दी गई है. 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक एसी बसों का किराया 1.47-2.58 रुपये प्रति किलोमीटर होगा।

जिसमें एसी 3×2 1.47 रुपये प्रति किलोमीटर, एसी 2×2 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, स्लीपर एसी 2.33 रुपये प्रति किलोमीटर, वोल्वो (हाई एंड) 1.47 रुपये प्रति किलोमीटर, एसी 2×2 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर है। वातानुकूलित स्लीपर का किराया 2.33 रुपये प्रति किलोमीटर है और वोल्वो (हाई एंड) के लिए यह 2.54 रुपये प्रति किलोमीटर है। फिलहाल एसी बसों का किराया 1.30-2.86 रुपये प्रति किलोमीटर है। मुरादाबाद जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि दिसंबर माह से ठंड बढ़ने लगती है। जिसके चलते परिवहन निगम ने एसी बस के यात्रियों को किराये में छूट दी थी. यात्री इसका लाभ 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें..विधानसभा में बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, डेंगू नियंत्रण में, सपा का काम अफवाहें फैलाना

मुरादाबाद से कुछ जिलों के लिए बसों का किराया

मुरादाबाद से कौशांबी (दूरी 164 किमी) का किराया वर्तमान में ₹379 है और छूट के बाद ₹346 हो जाएगा। वहीं मुरादाबाद से आगरा (दूरी 257 किमी) का किराया वर्तमान में ₹551 है और छूट के बाद ₹499 हो जाएगा। मुरादाबाद से बरेली (दूरी 131 किमी) का किराया वर्तमान में ₹299 है और छूट के बाद ₹267 हो जाएगा, मुरादाबाद से सहारनपुर (दूरी 269 किमी) का किराया वर्तमान में ₹606 और छूट के बाद ₹552 हो जाएगा। मुरादाबाद से लखनऊ (दूरी 354 किमी) जो किराया अभी 786 रुपये है वह छूट के बाद 715 रुपये हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)