मुरादाबाद: भगतपुर थाना क्षेत्र के परशुपुरा बाजे गांव में संपत्ति विवाद के चलते चाचा ने अपने भतीजे और उसकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार देर रात की है। रविवार सुबह आरोपी चाचा थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर डीआइजी, एसएसपी, एसपी देहात मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
काफी समय से चल रहा था विवाद
जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के परशुपुरा बाजे गांव में वरुण कुमार (25) अपनी पत्नी बबीता (24) के साथ रहता था। वरुण गांव के पास ही एक मोबाइल दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। उनके घर के पड़ोस में उनके चाचा प्रशांत ठाकुर एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका अपने भतीजे से काफी समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार सुबह चाचा प्रशांत भगतपुर थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों को बताया कि आधी रात को उन्होंने अपने भतीजे वरुण और उसकी पत्नी बबीता की गला रेतकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और मौके पर पहुंची तो देखा कि घर के अंदर वरुण और उसकी पत्नी बबीता का शव खून से लथपथ पड़ा है।
यह भी पढ़ें-भारत ने दिखाई दरियादिली, Israel-Hamas जंग से कराह रहे फिलिस्तीन को भेजी राहत सामग्री
मामले की जांच कर रही पुलिस
भगतपुर थाना प्रभारी ने तुरंत आला अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दोहरे हत्याकांड की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप मीना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीआइजी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि संपत्ति विवाद के कारण चाचा प्रशांत और भतीजे वरुण के बीच विवाद होता रहता था। शनिवार को भी दोनों के बीच कई बार झड़प हुई। नौबत मारपीट तक की आ गई। कल शाम गांव के लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)