spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजमीन विवाद में भाई और भतीजे पर फायरिंग का आरोप, केस दर्ज

जमीन विवाद में भाई और भतीजे पर फायरिंग का आरोप, केस दर्ज

Moradabad News : मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के संदलीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई और उसके बेटे पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार शाम थाने में तहरीर दी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संदलीपुर निवासी हरज्ञान सिंह ने छजलैट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वे तीन सगे भाई हैं। वो विवाहित नहीं है। वह वर्षों से अपने एक भाई के साथ रहता है। उनके दूसरे भाई जयपाल सिंह के बेटे परवेंद्र और अनुज कुमार उनसे लगातार जमीन नाम कराने की बात करते हैं। इस मामले को लेकर उन्हें कई बार धमकी भी दी जा चुकी है। मंगलवार शाम करीब सात बजे वह खेत से घर लौटा ही था कि दोनों आये और गाली-गलौज करने लगे।
जब भूमि ने जमीन रजिस्ट्री नहीं कराने का विरोध किया तो दोनों ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह पीड़िता ने भागकर पुलिस को सूचना दी। छजलैट थाना प्रभारी सतेंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर परवेंद्र और अनुज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। देर रात पुलिस ने आरोपी की तलाश में गांव में छापेमारी भी की, लेकिन आरोपी फरार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें