Moradabad Crime: मकान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज

9

Moradabad Crime: मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला सब्जी मंडी निवासी आयुर्वेदिक डॉक्टर गिरीश कुमार ने ईसापुर चंदनपुर क्षेत्र निवासी पुष्पेंद्र उर्फ प्रियांशु पर मकान दिलाने के नाम पर तीन लाख 61 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि उनका क्लीनिक सिविल लाइंस इलाके में है। दिसंबर 2021 में ईसापुर चंदनपुर निवासी पुष्पेंद्र उर्फ प्रियांशु उनके क्लीनिक पर आया। उसने कहा कि वह आवास विकास में मकान दिला देगा। पुष्पेंद्र की बातों पर भरोसा कर डॉक्टर ने उसे मकान दिलाने के लिए 50 हजार रुपये नकद दे दिये। 6 जनवरी 2022 से 13 दिसंबर 2022 के बीच पुष्पेंद्र को 1 लाख रुपये का लोन दिया गया और 2 लाख 91 हजार 500 रुपये के गहने गिरवी रखे गए।

यह भी पढ़ें-Check bounce case: अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर का 5 मार्च को दर्ज होगा बयान

पैसे देने के बाद भी जब घर की चाबियां नहीं मिलीं तो पुष्पेंद्र से पूछताछ की गई। उसने बताया कि आपका पैसा अधिकारी को दे दिया गया है। अगर अधिकारी पैसे लौटा देंगे तो मैं भी लौटा दूंगा। जनवरी 2023 में आरोपी ने 80 हजार रुपये लौटा दिए, लेकिन बाकी रकम नहीं लौटाई। जब डॉक्टर ने आरोपी से अपने पैसे मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। सिविल लाइन सर्किल क्षेत्र अधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि मंगलवार को दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)