Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डराजस्थानः 48 घंटों में फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, पन्द्रह जिलों में होगी...

राजस्थानः 48 घंटों में फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, पन्द्रह जिलों में होगी झमाझम बारिश

बारिश

जयपुरः राजस्थान में बारिश का दौर भले ही धीमा पड़ गया हो, लेकिन कुछ जिलों में बारिश ने तरावट ला दी है। अगले 48 घंटों के भीतर प्रदेश के 15 जिलों में दोबारा झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। प्रदेश में तीन अगस्त से मानसून का नया सिस्टम शुरू होगा, जिसके चलते सप्ताहभर तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में मानसून के मेघ बरसने की गतिविधियां कम रही। महज दो से तीन जिलों में मेघ जमकर मेहरबान रहे।

ये भी पढ़ें..Jaunpur: निःशुल्क पाठ्य पुस्तक पाकर खिले छात्रों के चेहरे

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार श्रीगंगानगर के चूनावाद में 143, जैतसर में 75, श्रीविजयपुर में 74, पदमपुर में 65.5,हनुमानगढ़ के रावतसर में 134, सांगरिया में 119, हनुमानगढ़ में 104, पीलीबंगा में 80, टिब्बी में 60, झुंझुनूं के मालसीसर में 58, चिड़ावा में 51 मिलीमीटर बारिश हुई। जयपुर समेत अन्य तीन जिलों की एक करोड़ से अधिक आबादी के लिए पेयजल की आपूर्ति वाले बड़े बांध बीसलपुर बांध में फिलहाल पानी की आवक का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध अब तक पांच बार ओवरफ्लो हुआ है। वर्ष 2004 में पहली बार बांध ओवरफ्लो हुआ। इसके बाद 2006, 2014, 2016 और साल 2019 में ओवरफ्लो हुआ।

फिलहाल, कैचमेंट एरिया टोंक, केकड़ी, चित्तौड़ सहित अन्य जगहों पर बारिश नहीं होने से त्रिवेणी में पानी की आवाजाही शुरू नहीं हुई है। बीते 24 घंटे में बांध में महज दो सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। सोमवार सुबह का जलस्तर 310.56 आरएल मीटर मापा गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी दो से तीन दिन बारिश का दौर थमा रहेगा, लेकिन तीन अगस्त से मानसून दोबारा सक्रिय होगा। मानसून ट्रफ लाइन उतर की तरफ खिसकने से दक्षिण-पूर्वी जिलों में बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब ब्रेक लेगा। नया मानसून सिस्टम 3 से 4 अगस्त को सक्रिय होने का अनुमान है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले कुछ घंटों के दौरान जयपुर, अजमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें