Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, 17...

मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, 17 जुलाई को बुलाई बैठक

नई दिल्लीः संसद के आगामी मानसून सत्र (Monsoon session) की रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्ष ने रविवार को बैठक बुलाई है। इस बार विपक्षी दलों के साथ बैठक में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) भी शामिल होगी। विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने के बाद, टीआरएस के विपक्षी दलों में शामिल होने की संभावना है। गौरतलब है कि टीआरएस को केंद्र में सत्तारूढ़ दल का करीब माना जाता है। लेकिन चावल की खरीद के मुद्दे पर दोनों पार्टियों में तनाव चल रहा है।

ये भी पढ़ें..Laal Singh Chaddha: फिल्म का गाना ‘तूर कलियां’ हुआ रिलीज, गाने की शूटिंग के दौरान घुटने के दर्द से परेशान थे आमिर

यही वजह है, कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के वक्त मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) नजर नहीं आए थे। बीजेपी से नाराजगी के कारण केसीआर ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने का ऐलान किया। आगामी मानसून सत्र की संयुक्त रणनीति को लेकर विपक्षी दलों की रविवार को बैठक हो रही है। जिसमें उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार पर भी चर्चा होगी। इसके लिए टीआरएस को न्योता दिया गया है। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी एकता को जोरदार झटका तब लगा, जब जेएमएम और शिवसेना जैसे कांग्रेस के सहयोगियों ने द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

इससे पहले कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी संसदीय रणनीति समिति की बैठक बुलाई थी, जिसकी अध्यक्षता खुद कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने की थी। बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और करीब एक घंटे तक चली बैठक में केंद्र को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में जयराम रमेश, पी. चिदंबरम, के.सी. वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल, मल्लिकार्जुन खड़गे, मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर, अधीर रंजन चौधरी आदि नेता शामिल हुए थे। बता दें कि संसद के मानसून सत्र (Monsoon session) की शुरूआत 18 जुलाई को होगी और यह 12 अगस्त तक चलेगा। कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं ने साफ कर दिया है कि, कांग्रेस सरकार से सदन में इन मुद्दों पर बहस की मांग भी करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें