मध्य प्रदेश Featured

MP: विधानसभा का मानसून सत्र आज से, ढाई हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

भोपालः मध्य प्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का मानसून सत्र आज (मंगलवार) से प्रारंभ हो रहा है। पांच दिवसीय यह सत्र आगामी 17 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें कुल पांच बैठकें होंगी। इस सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेगी। इससे उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा का यह सत्र भी हंगामेदार हो सकता है।

ये भी पढ़ें..Telangana: सिकंदराबाद के होटल में लगी भीषण आग, 8 की मौत, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे लोग

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि मानसून सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 765 एवं अतारांकित प्रश्न 751 यानी 1516 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि ध्यानाकर्षण की 216, स्थगन प्रस्ताव की 18, अशासकीय संकल्प की 08 तथा शून्यकाल की 66 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। वहीं, विधानसभा सचिवालय को 07 विधेयक भी प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मप्र की पंचदश विधानसभा का यह 12वां सत्र होगा।

15 सितंबर को पेश होगा अनुपूरक बजट

मानसून सत्र के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आगामी 15 सितंबर को अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे। वहीं, नगरीय विकास एवं आवास विभाग महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने, वाणिज्यिक कर विभाग भारतीय स्टांप ड्यूटी (मध्य प्रदेश संशोधन), वेट संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगा।

इस बार इन मुद्दों पर होगी बहस

बता दें कि पांच दिन चलने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने के लिए भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर 15 सौ से ज्यादा सवाल और 18 स्थगन प्रस्ताव लगाए है। इससे उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा का यह सत्र भी हंगामेदार हो सकता है। दरअसल विधानसभा के लिए इस बार आठ अशासकीय संकल्प, 216 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आए हैं। 765 तारांकित और 751 अतारांकित सवाल लगाए गए हैं. शून्यकाल की 66 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में पहुंची हैं। विधानसभा सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चल सके और इसमें सार्थक चर्चा हो, इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)