Featured दिल्ली टॉप न्यूज़ राजनीति

Monsoon Session: मणिपुर घटना को लेकर संसद में भारी हंगामा, सोमवार तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Monsoon Session Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में फिर जमकर हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक जबकि राज्यसभा की कार्यवाही ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल, मणिपुर में हिंसा और महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मुद्दे पर नाराज विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया। इससे पहले सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार सदन में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल अनावश्यक रूप से ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं ताकि सदन में मणिपुर पर चर्चा न हो। उन्होंने आरोप लगाया कि इतने गंभीर मुद्दे पर भी विपक्ष गंभीर नहीं है, वह अपील करेंगे कि विपक्ष इसे गंभीरता से ले। ये भी पढ़ें..Modi defamation case: राहुल गांधी की याचिका पर 4 अगस्त को सुनवाई, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस जब राजनाथ सिंह यह आरोप लगा रहे थे, तब लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और शशि थरूर सहित डीएमके नेता टीआर बालू और अन्य दलों के सांसद मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे थे और कई अन्य विपक्षी सांसद सदन के वेल में आकर नारे लगा रहे थे। सदन के अंदर जैसे ही राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों पर हमला बोला तो सोनिया गांधी अपनी सीट पर खड़ी होकर वेल में खड़ी डीएमके सांसद कनिमोझी से कुछ कहती नजर आईं। इससे पहले शुक्रवार को सुबह 11 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस, डीएमके और अन्य विपक्षी दल सदन में खड़े हो गए और मणिपुर पर तत्काल चर्चा की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलने देने की अपील की और कहा कि उन्होंने स्थगन प्रस्तावों पर अभी तक कोई व्यवस्था नहीं दी है। सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन प्रश्नकाल चलने दीजिए। लेकिन इसके बावजूद नारेबाजी और हंगामा जारी रहने के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)