भोपाल: राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनने लगी है। नर्मदा, बड़वानी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि सागर में लगातार बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया है। मंदसौर में शिवना, रायसेन में बीना उफान पर है। टीकमगढ़ में धसान नदी पर बने बान-सुजारा बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। बेतवा का जलस्तर भी बढ़ गया है। इधर, मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के 31 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
125 मीटर पहुंचा नर्मदा का जलस्तर
राज्य के कई इलाकों में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बड़वानी के राजघाट पर नर्मदा का जलस्तर 125 मीटर तक पहुंच गया। भोपाल में बड़े तालाब का जलस्तर आधा फीट बढ़ गया। सिवनी में 12वीं का छात्र नदी में डूबा। सागर में शनिवार को एक दिन में 6 इंच बारिश दर्ज की गई। शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया. टीकमगढ़ में भी शनिवार दोपहर तक ढाई इंच से ज्यादा पानी बरसा। रायसेन के बेगमगंज में बीना नदी के उफान पर आने से ढाडिया-हरदौट मार्ग बंद हो गया. करीब 6 गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया. जबलपुर जिले में 9 घंटे के अंदर 3 इंच पानी गिरा. पिछले 24 घंटे में पचमढ़ी में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। बालाघाट के मलाजखंड और सागर में आधा इंच बारिश हुई। मोंडला, खजुराहो, नौगांव, उमरिया, दमोह, सतना, सीधी, नर्मदापुरम, गुना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, भोपाल, धार, शिवपुरी में भी बारिश हुई। देर रात भी बारिश होती रही।
यह भी पढ़ें-प्रेमी को बंधक बना चार 4 लड़कों ने प्रेमिका के साथ किया गैंगरेप, घर से भाग कर आया था नाबालिग कपल
3 सक्रिय सिस्टम से कई जिलों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 3 सिस्टम सक्रिय हैं। जिसके वजह से अधिकांश जिलों में बारिश हो रही
है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच.एस. पांडे ने बताया कि यह दौर आगे भी जारी रहेगा। सक्रिय ट्रफ लाइन और चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के कारण अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी और सिवनी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
यहां 4 इंच तक बारिश हो सकती है. वहीं, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, गुना, ग्वालियर, भिंड, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में 2.5 से 4.5 इंच बारिश हो सकती है। धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)