Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, रातभर हुई जमकर बारिश

मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, रातभर हुई जमकर बारिश

भोपालः मध्य प्रदेश में मानसून ने खंडवा-बैतूल के रास्ते प्रदेश में दस्तक दे दी है। गुरुवार को महाराष्ट्र की सीमा से लगे प्रदेश के बैतूल और खंडवा जिलों में मानसून की बारिश से कई इलाके तर-बतर हो गए। हालांकि, राजधानी भोपाल को अभी मानसून के लिए इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात यहां रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ जमकर पानी बरसा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें..सीरिया में अमेरिका की एयरस्ट्राइक, ISIS के शीर्ष आतंकी को ऐसे दबोचा

राजधानी भोपाल में गुरुवार को दिनभर की गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे, लेकिन शाम को अचानक आसमान में बादल छा गए और बूंदाबूंदा शुरू हो गई। रात करीब आठ बजे तेज हवाओं के साथ भोपाल के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। इसके बाद रातभर रुक-रुक तेज बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। भोपाल के अलावा खजुराहो, नरसिंहपुर, बैतूल, नौगांव, दमोह, सतना, रीवा, मलाजखंड, ग्वालियर, गुना में भी गुरुवार की रात जमकर पानी बरसा। मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

भोपाल मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को अपनी तय तारीख को मप्र के खंडवा, बैतूल जिले से प्रवेश कर लिया है। हालांकि, राजधानी में मानसून का अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। भोपाल और इंदौर में अगले 72 घंटे के अंदर मानसून की एंट्री होने की संभावना है। भोपाल से पहले इंदौर में मानसून पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मानसून के आते ही बैतूल, भिंड में डेढ़-डेढ़ इंच, मंदसौर और खंडवा में एक-एक इंच, ग्वालियर, दतिया, सीहोर व विदिशा में आधा-आधा इंच बारिश हुई। शिवपुरी, नर्मदापुरम, रायसेन और पचमढ़ी में भी बारिश हुई। पचमढ़ी में करीब 1 इंच बारिश हुई।

भारी बारिश का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें