मध्य प्रदेश Featured

MP में मानसून की जोरदार एंट्री, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

mp-weather-rain-monsoon भोपालः मध्यप्रदेश में कुछ देरी से आने के बाद मानसून (monsoon) ने जोरदार एंट्री की है। राजधानी भोपाल में रविवार की शाम दो घंटे में तीन इंच बारिश हो गई। वहीं, दमोह में तेज आंधी-पानी के बीच शादी का टेंट गिर गया, जिससे 7-8 लोग घायल हो गए। इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में मानसून (monsoon) की जोरदार आमद हुई। रविवार शाम 6.30 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई, जो करीब 8.30 बजे तक चली। इन दो घंटों में राजधानी में तीन इंच बारिश हो गई। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल में 29 जून तक हेवी रैन होने की संभावना है। 26 जून से लगातार चार दिन तक तेज बारिश होगी। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल में आ रहे हैं। इस दौरान भी बारिश हो सकती है। ये भी पढ़ें..Monsoon: मंडी-पठानकोट NH पर आया मलबा, चार घंटे बाधित रहा यातायात

IMD ने जारी किया अलर्ट

सोमवार को सिवनी, बालाघाट और छिंदवाड़ा में भारी बारिश (monsoon) होने का अलर्ट जारी किया गया है। यहां 4 इंच या इससे ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है। भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल,नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, सागर और हरदा में हेवी रैन हो सकती है। बाकी हिस्सों में बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून के एक्टिव होने से साथ ही बिजली गिरने के मामले भी बढ़ सकते हैं, इसलिए मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है।

लगातार 4 दिनों तक होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश का यह दौर चार दिनों तक चलेगा। इस दौरान रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा,भोपाल, विदिशा, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा समेत कई शहरों में 3 से 4 दिन लगातार भारी बारिश का आनुमान लगाया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)