रांची: झारखंड के रिम्स में बुधवार को मंकीपॉक्स की संदिग्ध मरीज डेंगू वार्ड में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। बोकारो जिले के चंदनक्यारी की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी में मंकीपॉक्स के लक्षण पाये गये है। उसके हाथ पैर में चकते उभरे हैं।
ये भी पढ़ें..गुजरात में जेपी नड्डा ने गौरव यात्रा को झंडी दिखाकर किया…
रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने कहा कि किशोरी के सैंपल को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटेरिक डिजीज (एनआईसीईडी) कोलकाता भेजा गया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल उसकी सेहत स्थिर है। इसके अलावा रिम्स में डेंगू के भी 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें गढ़वा के पांच, गया के एक, ओरमांझी के एक, झुमरीतिलैया के दो (एक ही परिवार के) अलावा पुलिस का एक जवान भी डेंगू की चपेट में है। रिम्स प्रबंधन डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर सतर्क है। मरीजों के इलाज के लिए फिलहाल 20 बैड तैयार किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)