प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत, रेल आरक्षण केंद्रों पर तत्काल टिकटों की निगरानी शुरू

लखनऊः रेलवे की विशेष सतर्कता टीम ने नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ मंडल के चारबाग सहित अन्य रेल आरक्षण केंद्रों पर तत्काल टिकटों की निगरानी शुरू कर दी है, ताकि आने वाले त्योहारों पर यात्रियों को दिक्कतें न होने पाए। रेलवे की विशेष सतर्कता टीम ने दीपावली और छठ पर्व पर नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ मंडल के रेल आरक्षण केंद्रों पर तत्काल टिकटों की निगरानी शुरू कर दी है।

रेलवे प्रशासन ने टिकट दलालों पर लगाम लगाने के लिए विशेष सतर्कता टीम का गठन किया है। साथ ही वाणिज्य विभाग के अधिकारी, वाणिज्य निरीक्षक और टिकट जांच कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने गुरुवार को बताया कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए विशेष सतर्कता टीम तत्काल काउंटरों, रेल आरक्षण केंद्रों और अन्य यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों पर नजर रख रही है।

ये भी पढ़ें..T20 World Cup 2022: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को...

साथ ही आरपीएफ और विजिलेंस की टीम भी रेल आरक्षण केंद्रों की निगरानी कर रही है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि रेल आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों से ही टिकट खरीदें। अन्यथा रेलवे एक्ट 1989 की धारा 142 और धारा 143 के तहत टिकटों की खरीद-फरोख्त करने वालों को जुर्माने के साथ जेल भी भेजा जा सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…